Toilet construction
Toilet construction

खुले में शौच करने से मुक्‍त ग्राम अभियान

Published on

भाव:

परियोजना के आरंभ में ग्रामीणों ने अपना ध्‍यान गांव में स्‍वच्‍छता कार्यों में लगाया किंतु बाद में उनकी यह प्रक्रिया धीमी पड़ गई और इसे गति देने के लिए एक अलग रणनीति को बनाने की योजना की जरूरत पड़ी। ग्राम पंचायत और जलसांवरिया समिति ने संयुक्‍त रूप से विभिन्‍न गतिविधियों की एक योजना बनाई जिनके परिणामस्‍वरूप गांव में शोचालय की संख्‍या बढ़ गई।

प्रभाव:

इस गतिविधि को दूसरे गांवों में अपनाया गया जैसे (रिठारे, हरनाक्ष, खरसूंदी, लिंगनूर, जडर बोबलद) तथा परियोजना के गांवों में इसे लागू किया गया जैसे कासगांव, मडगयाल, अरवाड़ी आदि।

पूर्व शर्तें :

कार्यान्‍वयन चरण के दौरान जलापूर्ति योजना के साथ-साथ शौचालय निर्माण के कार्य को आरंभ करना भी अनिवार्य था। ग्रामीणों में शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता लाने के लिए कुछ विशेष प्रयासों की जरूरत थी।

परिवर्तन की प्रक्रिया:

खुले में शोच से मुक्‍त ग्राम्‍य जागरूकता अभियान की शुरूआत खेरोड़ी वांगी गांव की ग्राम जलापूर्ति एवं स्‍वच्‍छता समिति (वीडबल्‍यूएससी) द्वारा 9 अगस्‍त 2005 को ग्राम पंचायत के सहयोग से की। समाज के सभी स्‍तरों पर स्‍वच्‍छ ग्राम जागरूकता वाला यह अभियान आज तक चलाया जा रहा है। बीएलएससी, एसएचजी, सीबीओ तथा गांव की विभिन्‍न वादी-बस्तियों में रहने वाले वीपी के सदस्‍यों के प्रतिनिधियों को इस अभियान के संचालन हेतु सुविधापरक व्‍यक्ति के पदों पर तैनात किया गया है। वीडबल्‍यूएससी की मदद करने के अतिरिक्‍त ये सुविधापरक व्‍यक्ति खुले में शोच से मुक्‍त ग्राम्‍य जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों की प्रगति की भौतिक निगरानी एवं मूल्‍यांकन के प्रति उत्तरदायी भी हें। इस अभियान की शुरूआत निम्‍नलिखित उद्देश्‍यों के लिए की गई थी:

ग्राम स्‍तर पर खुले में शौच से मुक्‍त ग्राम्‍य जागरूकता पैदा करना।
शौचालयों के निर्माण की उपलब्धि (व्‍यक्तिगत एवं सार्वजनिक) की वर्तमान स्थिति से संबंधित सूचनाओं का संग्रहण, एकत्रीकरण एवं सम्‍प्रेषण हेतु सुविधाओं का विकास, पेयजल आपूर्ति तथा पर्यावरणीय स्‍वच्‍छता।
100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्‍त ग्राम के सामान्‍य उद्देश्‍य की प्राप्ति के लिए सीबीओ, एसएचजी तथा महिला मंडलों का नेटवर्क विकसित करना।
न्‍यूजलेटर और अन्‍य स्रोत सामग्री के माध्‍यम से जलसांवरिया अविचारणीय सिद्धांतों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करना।
ग्रामीण विकास के लिए सुसंगत खुले में शौच संबंधी मुद्दों पर सूक्ष्‍म योजनाओं के अभ्‍यास का आयोजन करना।
पेयजल के सुरक्षित रख-रखाव के बारे में जागरूकता उत्‍पन्‍न करना।
व्‍यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करने के लिए जनता को प्रोत्‍साहित करना।

खेराड़ी वांगी की वीडबल्‍यूएससी ने ''क्रांति दिन'' के अवसर पर इस अभियान को आरंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य ''स्‍वच्‍छ ग्राम'' था। इन गतिविधियों को समुदाय को प्रोत्‍साहित करने, जागरूकता लाने तथा समाज के विभिन्‍न वर्गो में कार्य करने के लिए व्‍यवस्थित किया गया था।

हगनदारी हाथव रैली:

जलस्‍वराज्‍य परियोजना के द्वितीय चरण के कार्यान्‍वयन पर विचार करते हुए खेराड़ी वांगी की वीबल्‍यूएससी ने आरंभ में जेड.पी. स्‍कूल के छात्रों (स्‍वेच्‍छादूत) के साथ ग्राम स्‍तर पर खुले में शौच मुक्‍त ग्राम जागरूकता पैदा करने के लिए इस रैली का आयोजन किया।

हगनदारी हाथव रैली

ग्रामसभा
नोटिस जारी करना:

शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत

नुक्‍कड़ सभाएं:
प्रदर्शन:

.

सूक्ष्‍म नियोजन:
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org