शहर को बनाया जायेगा पॉलिथीन मुक्त

Published on
2 min read

नोएडा :

शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिये प्राधिकरण ने कमर कस ली है। इसके लिये साप्ताहिक बाजारों में जाँच अभियान चलाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये 10 नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।

प्लास्टिक कचरा

वहीं, पॉलिथीन का प्रयोग करने व गन्दगी फैलाने पर पाँच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रतिदिन की रिपोर्ट अधिकारियों को प्राधिकरण को देनी होगी।

बताते चलें कि शहर में साप्ताहिक बाजारों में दुकानदार बड़े पैमाने पर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही बाजार समाप्त होने के बाद वहाँ गन्दगी का आलम रहता है। इसके निस्तारण के लिये प्राधिकरण विशेष अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के तहत साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन के प्रयोग को बन्द करने के अलावा जिन स्थानों पर पॉलिथीन बनाने या बेचने का काम होता है वह मानकों के अनुसार हो। अभियान के तहत पहला सुपर नोडल अधिकारी एके जैन को बनाया गया है।

इनका कार्य वर्क सर्किल एक से वर्क सर्किल पाँच तक का पूर्ण ब्यौरा प्रतिदिन के हिसाब से तैयार करना होगा साथ ही निगरानी करना भी।

वहीं, दूसरा सुपर नोडल अधिकारी एमसी मित्तल को बनाया गया है। यह वर्क सर्किल छह से वर्क सर्किल 10 तक के क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों व दुकानों का निरीक्षण करेंगे। इनका मुख्य ध्यान गन्दगी पर भी होगा।

बताते चलें नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा है। ऐसे में गन्दगी करते पाये जाने पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

पॉलिथीन व गन्दगी को लेकर प्रतिदिन के हिसाब से लगाये गये जुर्माने की जानकारी प्राधिकरण आला अधिकारी को दी जायेगी। अभियान से सम्बन्धित पूरी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट व प्रदूषण विभाग को दी गई है। वह भी इसका अभिन्न हिस्सा होंगे।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org