तटीय प्रदूषण की प्रवृत्तियां

Author:
Published on
1 min read

परिकल्पना: पिछले पांच सालों में पानी में तेल का स्तर इसके पांच सालों के मुकाबले कहीं अधिक बढ़ा है। कारण: वैश्विक रूप से तेल की खपत और समुद्र में तेल टैंकरों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। दुर्घटनाओं और समुद्र में तेल बिखरने की घटनाओं में बढ़ोतरी से तेल का स्तर और अधिक बढ़ने की आशंका है। कार्यप्रणाली: अपने इलाके के सबसे अधिक प्रसार वाले तीन अखबारों को चुनिये। इन अखबारों के दफ्तरों में जाकर पिछले १० सालों के अख़बारों की जांच कीजिये। तेल बिखरने की घटनाओं और उनकी तारीख लिख लें। तेल बिखरने की दो लगातार घटनाओं के बीच के अंतराल को नोट करें। जांच करें कि क्या दो घटनाओं के बीच की अवधि घटने की प्रवृत्ति दिख रही है। अगला कदम: जांच करें कि अखबारों ने तेल बिखरने की बढ़ती घटनाओं को कितना महत्व दिया है। उन्होंने इस तरह की ख़बरों को कितना स्थान दिया और उन्होंने उनकी तस्वीरें छापी है या नहीं।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org