रिसर्च : कृषि भूखंड से एकत्रित आँकड़ों की सहायता से मृदा संरक्षण सेवा-वक्र संख्या (SCS-CN) पद्धति का मूल्यांकन
सारांश
Abstract:
Keywords:
Initial abstraction ratio; Agricultural plot; NEH–4 tables; NRCS.
प्रस्तावना
मृदा संरक्षण सेवा-वक्र संख्या (SCS-CN) पद्धति
जहाँ :
Q = प्रत्यक्ष सतही अपवाह (मि.मी.)
P = वर्षा (मि.मी.)
Ia = प्रारम्भिक पृथक्कीकरण (मि.मी.)
S = संभाव्य अधिकतम अवरोधन (मि.मी.)
λ = प्रारम्भिक पृथक्कीकरण अनुपात
S एवं CN का मान प्रेक्षित P-Q आँकड़ा समूह के आधार पर निम्न समीकरण द्वारा ज्ञात किया जा सकता है। निम्न समीकरण के अनुसार S का मान 0 ≤S ≤∞ तथा CN की उपयुक्त सीमा 0 ≤CN ≤100 के मध्य परिवर्तनीय हो सकती है।
भूखण्ड चयन एवं विवरण
प्रेक्षण स्थल स्थापना एवं आँकड़ों का एकत्रीकरण
वक्र संख्या आकलन
NEH-4 सारणी वक्र संख्याः
किसी भूखंड के लिये CN मानों को CHHT के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। भूमि-उपयोग, मृदा प्रकार एवं वनस्पति के आधार पर सभी भूखण्डों के लिए NEH-4 सारणी की सहायता से प्रतिनिधित्व AMC-II-CN (या CN 2) के मानों को व्युत्क्रमित किया गया (सारणी-1)।
P-Q आँकड़ों पर आधारित वक्र संख्याः
इसके पश्चात ((λ) मानों को व्युत्क्रमित करने के लिये S एवं (को उपरोकतानुसार इष्टतमीकृत) किया गया। इसके लिये वर्षा-अपवाह घटकों के कम से कम 10 प्रेक्षणों की उपलब्धता वाले घटकों का उपयोग किया गया। CN (CNHT,CNLSn, oa, CNLSo) मानों को AMC-II स्थिति के लिये माना गया है। आद्र (AMC-III) एवं शुष्क (AMC-I) स्थितियों के लिये CN के मान क्रमशः समीकरण 6 एवं 7 के द्वारा प्राप्त किए गए।
अपवाह के मान को ज्ञात करने हेतु प्रयुक्त किसी ज्ञात वर्षा घटक के लिये AMC के निर्धारण हेतु 5 दिवसीय पूर्वगामी वर्ष (5) का प्रयोग निम्न प्रकार किया गया।
AMC-I : यदि प्रगतिशील ऋतु में P5 (˂) 35.56 मि.मी. या निष्क्रिय ऋतु में P5 (˂) 12.7 मि.मी.;
AMC-II : यदि प्रगतिशील ऋतु में 35.56 ≤ P5 ≤ 53.34 मि.मी. या निष्क्रिय ऋतु में 12.70 ≤ P5 ≤ 27.94 मि.मी.; एवं
AMC-III : यदि प्रगतिशील ऋतु में P5 (˃) 53.34 मि.मी. या निष्क्रिय ऋतु में P5 (˃) 27.94 मि.मी.।
निष्पादन मूल्यांकन के लिये मानदंड
जहाँ :
Qi = वृष्टि घटक (i) के लिये प्रेक्षित अपवाह (मि.मी.);
Qci = वृष्टि घटक (i) के लिये अनुमानित अपवाह (मि.मी.);
N = वृष्टि घटकों की कुल संख्या
Q = समस्त वृष्टि घटकों के लिये माध्य प्रेक्षित अपवाह
निर्धारण नियतांक (R2) का मान 0 से 1 की सीमा में प्राप्त होता है । R2 का 1 मान प्रेक्षित एवं अनुमानित मानों के मध्य श्रेष्ठ सम्बन्ध को दर्शाता है। नैश सुट्क्लिफ्फे क्षमता नियतांक (NSE) का मान -∞ से 1 की सीमा में प्राप्त होता है। NSE का 1 मान प्रेक्षित एवं अनुमानित मानों के मध्य श्रेष्ठ सम्बन्ध को तथा इसका कम मान निकृष्ट सम्बन्ध को दर्शाता है। E का ऋणात्मक मान दर्शाता है कि माध्य प्रेक्षित मान अनुमानित मान से श्रेष्ठ है।
परिणाम एवं व्याख्या
CNHT, CNLSn एवं CNLSo की तुलना
((λ) की व्युत्पत्ति
चित्र - 3 : 27 आंकड़ा समूहों के लिए (λ) के व्युत्पत्तित मान
27 भूखण्डों के सम्पूर्ण आँकड़ों के प्रयोग द्वारा विभिन्न भूखण्डों के लिये Ia-S सम्बन्ध ज्ञात किए गए। Ia एवं S को आपस में प्लॉट करने पर प्राकृतिक एवं क्रमिक आँकड़ा समूहों के लिये अरेखीय सम्बन्ध प्राप्त हुए (चित्र -4)। प्राकृतिक आँकड़ा समूहों के लिये प्रतिगमन समीकरण Ia = -3.16 In (S) + 17.81, R2=0.202 एवं क्रमिक आँकड़ा समूहों के लिये प्रतिगमन समीकरण Ia = -7.98 In (S) + 42.32, R2=0.424 प्राप्त हुई।