ब्लाक पर्वत या होर्स्ट (Block mountain or horst)

Published on
1 min read

दो समानांतर भ्रंशों के बीच के भूखंड के ऊपर उठ जाने से अथवा दो समानांतर भ्रंशों के बाहरी भूखंडों के नीचे धंस जाने से निर्मित उच्च भूमि या पर्वत। इसका आकार मेज के समान होता है जिसका ऊपरी भाग सपाट तथा किनारे तीव्र ढाल वाले होते हैं। ऐसे पर्वतों की उत्पत्ति भ्रशों के कारण होती है अतः इन्हें भ्रंशोत्थ पर्वत भी कहा जाता है जर्मन भाषा में इसे होर्स्ट कहते हैं।

अन्य स्रोतों से

Block mountain in Hindi ( भंशोत्थ पर्वत, ब्लॉक पर्वत)


वह पर्वत जिसका निर्माण भ्रंशों के बीच स्थल के उत्थान अथवा भ्रंशों के बाहर भूमि के निमज्जन द्वारा होता है।



बाहरी कड़ियाँ:

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):

शब्द रोमन में:

संदर्भ:

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org