ग्रेनाइट (Granite (Meaning In Hindi)

Published on
1 min read

ग्रेनाइट (Granite (Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) अजमेर, झांसी, जबलपुर, डलडौजी, कांगड़ा, मैसूर, बंगलूर, नीलगिरि, सिकन्दराबाद, और गुजरात में पाए जाने वाली एक 2.64 से 2.75 घनत्व व 770 से 1300 कि. ग्रा. प्रति वर्ग से. मी. संदलन सामर्थ्य वाली कठोर टिकाऊ मजबूत अनास्तरिक शैल जिसका रंग उसमें विद्यामान फैल्सपार के रंग के अनुसार धूसर, काला अथवा भूरा होता है। इसका उपयोग विशेषकर सेतुओं, प्रस्तम्भों अत्याधारों, प्रकाश स्तम्भों और नदियों पर बनाए जाने वाले वियरों और वैरजों जैसे विशेष निर्माण कार्यों में होता हालांकि जिन इलाकों में यह पाया जाता है वहाँ भवन निर्माण में भी कूरसी लेवल तक इसका उपयोग किया जाता है। सूक्ष्मकणिक ग्रेनाइट पर पॉलिश भी की जा सकती है।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org