Hydrologic cycle in hindi (जलीय चक्र)

जलीय चक्र, जलचक्र
उन सभी घटनाओं का एक पूर्ण चक्र जिसमें होकर पानी, वायुमंडलीय जलवाष्प के रूप में आरंभ होकर द्रव्य या ठोस रूप में बरसता है और उसके पष्चात् वह भू-पृष्ठ के ऊपर या उसके भीतर बहने लगता है एवं अन्ततः वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन द्वारा पुनः वायुमंडलीय जल-वाष्प के रूप में बल जाता है।

जल के समुद्र से वायुमण्डल में तथा फिर भूमि पर बहुत सी अवस्थाओं जैसे अवक्षेपण अंतरोधन अपवाह, अन्त: स्यन्दन अन्त: स्त्रवण भौमजल संचयन वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन इत्यादि प्रक्रियाओं के बाद पुन: समुद्र में वापिस जाने का घटना चक्र।

जलीय परिसंचरण (circulation) द्वारा निर्मित एक चक्र जिसके अंतर्गत जल महासागर से वायुमंडल में, वायुमंडल से भूमि (भूतल) पर और भूमि से पुनः महासागर में पहुँच जाता है। महासागर से वाष्पीकरण द्वारा जलवाष्प के रूप में जल वायुमंडल में ऊपर उठता है जहाँ जलवाष्प के संघनन से बादल बनते हैं तथा वर्षण (precipitation) द्वारा जलवर्षा अथवा हिमवर्षा के रूप में जल नीचे भूतल पर आता है और नदियों से होता हुआ पुनः महासागर में पहुँच जाता है। इस प्रकार एक जल-चक्र पूरा हो जाता है।

सागर से वायुमंडल तथा थल पर से होता हुआ वापस सागर तक जाने वाला जल का परिसंचरण चक्र। जल वापस सागर तक थल पर से बहता हुआ अथवा भूमिगत मार्गों से पहुंचता है। इस निरंतर चलते रहने वाले चक्र में जल अस्थायी रुप से जीवों में तथा ताजे पानी बर्फिली जमावटों अथवा भूमिगत भंडारों के रुप में जमा होता रहता है।

जलचक्र।

Hydrologic cycle in hindi (जलीय चक्र)Hydrologic cycle in hindi (जलीय चक्र)

A phenomena relating to circulation of water from the sea, through the atmosphere to the land and thence, often with many delays, back to the sea or ocean through various stages and processes for example precipition interception runoff infiltration percolation ground water storage, evaporation and transpitation.

अन्य स्रोतों से

Hydrologic cycle


The hydrologic cycle is a conceptual model that describes the storage and movement of water between the biosphere, atmosphere, lithosphere, and the hydrosphere (see Figure 1). Water on our planet can be stored in any one of the following major reservoirs: atmosphere, oceans, lakes, rivers, soils, glaciers, snowfields, and groundwater. Water moves from one reservoir to another by way of processes like evaporation, condensation, precipitation, deposition, runoff, infiltration, sublimation, transpiration, melting, and groundwater flow. The oceans supply most of the evaporated water found in the atmosphere. Of this evaporated water, only 91% of it is returned to the ocean basins by way of precipitation. The remaining 9% is transported to areas over landmasses where climatological factors induce the formation of precipitation. The resulting imbalance between rates of evaporation and precipitation over land and ocean is corrected by runoff and groundwater flow to the oceans.

See - http://www.eoearth.org/article/Hydrologic_cycle

Hydrological cycle in Hindi (जलीय चक्र)


महासागरों, वायुमंडल तथा स्थल में परस्पर होने वाला जल का सतत आदान-प्रदान। महासागरों, झीलों तथा नदियों से वाष्पन होता है और वायुमंडल में यह जलवाष्प संघनित होकर बादलों को जन्म देती है। तत्पश्चात यह पानी या हिम के रूप में बरसती है और इस प्रकार भूमि पर गिरा जल पुनः महासागरों में पहुँच जाता है यही जलीय चक्र कहलाता है।

बाहरी कड़ियाँ:

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):
जलीय चक्र पृथ्वी की सतह के ऊपर और नीचे जल की सतत गतिविधि को दर्शाता है. अनेक बिंदुओं पर यह प्रवाह पारिस्थितिकी प्रणालियों से बदल जाता है. वातावरण को अधिकतर जल प्रवाह पौधों के वाष्पोत्सर्जन से प्राप्त होता है. वनस्पति आवरण भूमि की सतह के ऊपर से बहते जल को प्रभावित करता है जबकि नदी की वाहिकाएं उनके भीतर की वनस्पति से आकार प्राप्त करते हैं.

The water cycle, also known as the hydrologic cycle or H2O cycle, describes the continuous movement of water on, above and below the surface of the Earth. Water can change states among liquid, vapor, and ice at various places in the water cycle. Although the balance of water on Earth remains fairly constant over time, individual water molecules can come and go, in and out of the atmosphere. The water moves from one reservoir to another, such as from river to ocean, or from the ocean to the atmosphere, by the physical processes of evaporation, condensation, precipitation, infiltration, runoff, and subsurface flow. In so doing, the water goes through different phases: liquid, solid, and gas.

वेबस्टर शब्दकोश (Meaning With Webster's Online Dictionary)

शब्द रोमन में:
Jaleeya chakra, Jaliya Chakra

संदर्भ: