शब्दकोश
जीव (जैव) भू-रसायन चक्र (Biogeochemical cycle)
अजैविक तत्वों का जैविक प्रावस्था (biotic phase) में परिवर्तन और उन जैविकों के अजैविक (अकार्बनिक) प्रावस्था (inorganic phase) में पुनरागमन का प्रारूप या चक्र। सभी प्रकार के पारिस्थितिक तंत्र अपने अंतर्गत पोषक रसायनों को जैविक अवयवों (tissues) में संग्रह करके उन्हें सुरक्षित रखते हैं किन्तु प्राणी या पादप के विनाश के पश्चात् उनके वियोजित होने अथवा सड़ने पर पोषक तत्व मुक्त हो जाते हैं। इस प्रकार रासायनिक तत्वों का निर्माण, उपयोग, विघटन,वियोजन तथा मुक्त होना एक चक्रीय रूप में कई चरणों में सम्पन्न होता है।