जल विभाजक (Watershed or water divide or divide)

Published on
1 min read

दो अपवाह बेसिनों के मध्य स्थित उच्चभूमि जिसके दोनों ओर भिन्न अपवाह (drainage) पाये जाते हैं। जल विभाजक के सर्वोच्च बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा को जलविभाजक रेखा (divide line or watershed) कहा जाता है। जल विभाजक प्रायः अनियमित होता है और वह पर्वतीय कटकों का अनुकरण अनिवार्य रूप से नहीं करता। अनाच्छादन क्रियाओं द्वारा जलविभाजक भी नीचा होता रहता है। जलविभाजक धरातल के ऊपर तथा भूमिगत दोनों प्रकार के होते हैं किन्तु यह आवश्यक नहीं है कि धरातली जल विभाजक और भूमिगत जलविभाजक परस्पर साम्य रखते हों। इस प्रकार एक अपवाह क्षेत्र के जल का रिसाव अन्य अपवाह क्षेत्र में स्थित भूमिगत अपवाह में हो सकता है।

अन्य स्रोतों से

बाहरी कड़ियाँ:

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia):

शब्द रोमन में:

संदर्भ:

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org