शब्दकोश
मानक याम्योत्तर रेखा क्या है (What is the Standard meridian)
मानक याम्योत्तर रेखा क्या है (What is the Standard meridian)
याम्योत्तर रेखा (याम्य+उत्तर+रेखा) - (स्त्री.) (तत्.) - याम्य दक्षिण (भारतीय शास्त्रों में दक्षिण दिशा का स्वामी यम को माना जाता है।) भू. पृथ्वी के तल पर दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव को जोड़ने वाली काल्पनिक अर्धवृत्तात्मक रेखा याम्योत्तर रेखा, याम्योत्तर वृत्त कहलाती है। पर्या. देशांतर रेखा meridian line वृत्त।