शब्दकोश
प्रतिदर्श या नमूना (Sample)
सम्पूर्ण से लिया गया छोटा अंश जिसमें सम्पूर्ण के गुण व लक्षण विद्यमान होते हैं। सांख्यिकी में,समस्त इकाइयों के समूह अथवा सम्पूर्ण की विशेषताओं के अन्वेषण के लिए उनमें से चुनी गयी इकाई जो सम्पूर्ण का प्रतिनिधित्व करती है, प्रतिदर्श या नमूना कहलाती है। प्रतिदर्श किसी पदार्थ, जनसंख्या या क्षेत्र की इकाई के रूप में हो सकता है।