शब्दकोश
पृथ्वी की धुरी क्या है (What is the Axis of the Earth)
पृथ्वी की धुरी क्या है (What is the Axis of the Earth)
धुरी - (स्त्री.) (तत्.) - वह डंडी जिसके चारों ओर कोई गोल वस्तु घुमती है। दे. धुरा। 2. (i) लोहे की कील जो किसी गोलवस्तु (जैसे: लट्टू) के नीचे गड़ी होती है और उसके घूमने को आधार प्रदान करती है। (ii) पृथ्वी की धूरी, लट् टू की धूरी। 3. पृथ्वी के उ. ध्रुव और द. ध्रुवों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखा। axle