गंगा को लेकर एक और अनशन


वाराणसी : गंगा रक्षा के लिए 15 दिन से बिना जल ग्रहण किए स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद की तपस्या भारत सरकार की तरफ से शुक्रवार को एक पत्र के लिखित समझौते के साथ ही समाप्त हो गई है लेकिन पूरी तरह से तपस्या नहीं खत्म हुई है। जब तक भारत सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक स्वामी जी तरल पदार्थ ही लेंगे। इसी बीच वाराणसी में गंगा प्रेमी भिक्षु जी शुक्रवार को केदारघाट पर बिना जल ग्रहण किए तपस्या शुरू कर दी है।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org