प्रदूषित पानी से 20 बच्चे मरे

राजस्थान में पानी की कमी का सदाबहार आलम आज यह है कि पिछले महीने राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में प्रदूषित पानी पीने के कारण 20 बच्चे मारे गए। जब लोग भड़क उठे तो अधिकारियों ने हस्बे मामूल कंधे उचका दिए, मगर विवश होकर यह अपील उन्हें भी करनी ही पड़ी कि राज्य द्वारा जिन 3500 टैंकरों से पानी भेजने का इंतजाम किया गया है, कृपया उन्हीं का पानी पीएं।

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org