परमाडीह : जैविक खेती से गांव में आई खुशहाली।
परमाडीह : जैविक खेती से गांव में आई खुशहाली।

परमाडीह : जैविक खेती से गांव में आई खुशहाली

4 min read

नौ साल पहले परमाडीह के ज्यादातर लोग गरीबी में जीते थे। वे फूस या खपरैल के मकानों में रहते थे। अब जैविक खेती से गाँव में खुशहाली आई है और सबके पास पक्के मकान हैं।

परमाडीह गाँव झारखण्ड में गिरिडीह जिले के गांडे प्रखंड में पड़ता है। जिला मुख्यालय से इस गाँव की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। प्राकृतिक रूप से यह गाँव बहुत सम्पन्न है। यहाँ लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन खेती है, लेकिन पहले पर्याप्त सुविधाएँ नहीं होने से खेती ठीक से नहीं हो पाती थी। इसलिए नौ वर्ष पहले तक गाँव के ज्यादातर लोग गरीबी में जी रहे थे। ज्यादातर पुरुष दिल्ली, मुम्बई, पंजाब आदि में मजदूरी करते थे। अब एकाध को छोड़कर कोई भी युवक बाहर मजदूरी नहीं करता है। गाँव के सभी लोग वापस आ गए हैं। ये सभी मुख्य रूप से सब्जी पैदा कर रहे हैं। गाँव का हर आदमी जैविक खेती को अपना चुका है। इससे खेती की लागत कम हो गई है और पैदावार बढ़ गई है। 

परमाडीह: जैविक खेती से गांव में आई खुशहाली।

एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया है। 2010 तक गाँव के प्रायः सभी लोगों ने जैविक खेती का प्रशिक्षण लिया और उसी आधार पर खेती करने लगे। इसी का परिणाम है कि आज यहाँ समृद्धि आ गई है। किसान नरेश प्रसाद वर्मा कहते हैं, ‘एकल अभियान ने हमारे गाँव को एक नई राह दिखाई और हम सब उस पर चल पड़े। इसका सुपरिणाम भी निकला है। जो लोग पाई-पाई के लिए दूसरे के सामने हाथ फैलाते थे, आज वे खुद दूसरे को देने लायक बन गए हैं। गाँव के हर घर में एक से तीन मोटरसाइकिलें हो गई हैं। लोग मिट्टी के घरों से मुक्त हो गए हैं। वे अपने बच्चों को शहरों में रखकर पढ़ा रहे हैं।

दरअसल, ग्रामीणों की सोच बदलने और उन्हें जैविक खेती के लिए तैयार करने में एकल अभियान की ग्रामोत्थान योजना के केन्द्रीय योजना प्रमुख डॉ. ललन कुमार शर्मा की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने बताया कि यह ग्राम आज एक आदर्श ग्राम बनकर दूसरे गाँवों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है। यहाँ हर घर में हल-बैल हैं, अर्थात यह पूर्ण जैविक ग्राम है। एकल ग्रामोत्थान योजना के सहयोग के हर परिवार ने फलदार पौधे लगाए हैं। यानी सबके पास पोषण वाटिका है।

फलतः गाँव में कोई कुपोषण या एनीमिया का शिकार नहीं है। गाँव में पक्की सड़क बन गई है। सड़क के किनारे-किनारे सोख्ता बनाए गए हैं जिसने नालियों का गंदा पानी बाहर सड़क पर नहीं बहता। मक्खी-मच्छरों से बचाव होने के कारण डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों से गाँव बचा हुआ रहता है। रात में गाँव का हर कोना सौर ऊर्जा से जगमग रहता है। यहाँ एक सत्संग मंडप का निर्माण किया गया है, जहाँ समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, संत्संग एवं सामूहिक चर्चाएँ होती हैं। गाँव में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलता है। प्रशिक्षित महिलाओं को एकल ग्रामोत्थान योजना के अन्तर्गत सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है। इससे गाँव की सभी महिलाएँ एवं लड़कियाँ सिलाई-कढ़ाई का काम कर अच्छी कमाई कर रही हैं।

TAGS

organic farming in hindi, importance of organic farming, organic farming in english, types of organic farming, organic farming in india, organic farming pdf, organic farming benefits, organic farming wikipedia, organic farming in hindi, organic farming in india, organic farming pdf, organic farming in english, organic farming meaning in hindi, organic farming ppt, organic farming business, organic farming images, organic farming in bihar, what is organic farming in english, what is organic farming in india, benefits of organic farming pdf, benefits of organic farming in india, benefits of organic farming upsc, benefits of organic farming to farmers, benefits of organic farming in hindi, benefits of organic farming wikipedia, benefits of organic farming on health, benefits of organic farming on soil, benefits of organic farming on the environment, enefits of organic farming on human health, farming in hindi, farming simulator, farming simulator 18, types of farming, farming simulator 19, farming simulator 19 download, arming simulator 15, farming simulator 19 farming simulator, farming system and sustainable agriculture, farming simulator 18, farming system, farming simulator, farming simulator 18 mod apk, farming meaning in hindi, farming tools, farming simulator 19, farming simulator 14, farming in india, types of farming in india, agriculture in india today, importance of agriculture in india, agriculture in india pdf, history of agriculture in india, griculture in india essay, types of farming in india in hindi, types of agriculture, farming in india in hindi, farming in india essay, farming in india and usa, farming in india video, farming in india wikipedia, farming in india quora, farming in india images, farming in india facts, farming in india, farming in india profitable, farmers suiciding in india 2018, ypes of farming in india, importance of agriculture in india, percentage of farmers in india 2017, farmers suiciding in india 2017, farmer suiciding in india 2018 statistics, agriculture in india today, indian farmer essay, farmers in india essay, armers in india 2019, farmers in india in hindi, farmers in india population, farmers in india images, farmers in india statistics, farmers in india wiki, farmers in india in telugu, farmers in india ppt, farmers in india upsc, organic farming in jharkhand, organic farming in parmadeeh jharkhand, positive stories of farmings, positive stories of farmers.

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org