नदी और तालाब
बागमती : बिहार में पहली बार समीक्षा समिति का गठन
समस्या यह नहीं है कि बाढ़ को कैसे समाप्त किया जाए, समस्या यह है कि बाढ़ के फाजिल पानी की निकासी किस तरह से की जाए और सिंचाई की व्यवस्था को कैसे सुनिश्चित किया जाए। इस कमेटी ने यह भी इशारा किया कि बाढ़ समस्या का स्थाई समाधान और बागमती नदी को नियंत्रित करने का एक मात्र उपाय उसकी धारा के सामने नेपाल में नुनथर के पास एक बहुद्देश्यीय बाँध का निर्माण करना है।
‘हिन्दी इंडिया वाटर पोर्टल में छपी रिपोर्ट’
‘बागमती तटबंध गैरजरूरी और नुकसानदेह भी’