पन-बिजलीः समस्या तथा भविष्य (Hydropower: Problem and Future)

1 min read

बिजली के उत्पादन की जितनी भी पद्धतियाँ हैं, उनमें से पन-बिजली पद्धति सर्वाधिक मितव्ययी व प्रदूषण रहित है। साथ ही संसाधनों की दृष्टि से भी यह पद्धति सर्वोत्तम मानी जाती है। यह भी अजीब विडम्बना है कि पन-बिजली उत्पादन की व्यापक क्षमता होने के बावजूद हमारे देश में घोर विद्युत संकट बना रहता है और इस संकट का कारण भी यही है कि हम बिजली के उत्पादन के लिये देश के 15 प्रतिशत जल-संसाधनों का भी समुचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। लेखक का विचार है कि यदि हम आगामी 15 वर्षों में पन-बिजली पद्धति द्वारा 50 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली पैदा कर सकें तो इससे देश को काफी लाभ होगा।

‘पन-बिजली व ताप-बिजली’ पद्धतियों का प्रयोग

समस्याएँ

भूमि अधिग्रहण

पर्यावरण पक्ष

वैधानिक स्वीकृति मिलने में विलम्ब

निर्माण प्रक्रियाः
अनुबंधनात्मक समस्याएँ :
निर्माण अवधि :
शून्य दिवस विषमताः
दो चरणों में स्वीकृतिः

विकास योजना

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org