डॉ. कुमारी रोहिणी

डॉ. कुमारी रोहिणी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से कोरियाई भाषा एवं साहित्य में पीएचडी की है। वर्तमान में वे अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल के साथ एकेडेमिक रिव्यूअर के रूप में जुड़ी हुई हैं। रोहिणी ने दो से अधिक वर्षों तक सोशल सेक्टर वेबसाइट इंडिया डेवलपमेंट रिव्यू के हिंदी वर्टिकल के लिए संपादन और अनुवाद का काम किया है। इसके अलावा, वे कोरियाई से हिंदी और अंग्रेज़ी तथा अंग्रेज़ी से हिंदी एवं कोरियाई भाषा में अनुवाद भी करती हैं। रोहिणी के लेख द वायर और जानकीपुल जैसी प्रतिष्ठित वेबसाइटों पर प्रकाशित होते रहते हैं।
Connect:
डॉ. कुमारी रोहिणी
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org