मनोहर एस राव
मनोहर ने कृषि अर्थशास्त्र में एमए की पढ़ाई कि है और उनके पास कृषि में डिग्री भी है। उन्होंने दो दशकों से भी अधिक समय तक जल क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें वाटरशेड विकास से लेकर सिंचाई जल प्रबंधन और ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता तक शामिल हैं। वे अक्टूबर 2005 से अर्घ्यम द्वारा समर्थित क्षेत्र-आधारित परियोजनाओं का प्रबंधन कर रहे हैं। वे अर्घ्यम के "मैन ऑन दी ग्राउंड" हैं।