जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद में पिसती दुनिया
जलवायु परिवर्तन के चलते मानव जीवन कई प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, बेमौसम बारिश, सूखा, समुद्री तूफान आदि की बढ़ी हुई आवृत्ति से जहाँ खतरे में है, वहीं आतंकवाद के चलते दुनिया में खौफनाक मंजर और दहशत का माहौल हावी है। पेरिस में हुए ताजा आतंकी हमले से विश्व के देश क्रोधित होने के साथ खौफजदा भी हैं, जबकि इसी माह की 30 तारीख को आतंक से लहूलुहान पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन होना है। फ्रांस ने साफ किया है कि तय समय पर ही सम्मेलन होगा। यह उसकी जिंदादिली ही कही जाएगी...
ईमेल-