अब नीमू-बाजगो परियोजना पर पाक को आपत्ति

Published on
1 min read

पाकिस्तान ने कहा यह सिंधु समझौते का उल्लंघन है। मामला अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ले जाने की तैयारी

नीमू-बाजगो परियोजना पर विवाद

नीमू-बाजगो और चूटक पनबिजली परियोजना स्थल का दौरा करने के बाद एक रिपोर्ट जल एवं बिजली मंत्रालय को सौंपी गई है। एक अधिकारी ने दावा किया कि भारत जुलाई 2012 तक इस परियोजना को पूरा करना चाहता है, जिसके कारण सिंधु नदी के जल का बहाव कम हो जाएगा। अधिकारियों की आपत्ति है कि इस परियोजना के द्वार वाले जल मार्ग की डिजाइन और बांध की गहराई सिंधु जल समझौते का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने इस परियोजना को लेकर पांच आपत्तियां उठाई हैं। इस परियोजना को जम्मू-कश्मीर के लेह से 70 किलोमीटर दूर स्थित अलची गांव में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना को उत्तरी ग्रिड से जोडऩे की योजना है ताकि श्रीनगर से लेह तक बिजली दी जा सके।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org