भू-जल स्तर की वृद्धि हेतु वर्षा जल संचयन तकनीक

Published on
3 min read

स्वच्छ जल अपर्याप्त है

पुनर्भरण करने के तरीके व तकनीक

शहरी क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र

छत से प्राप्त वर्षाजल/वर्षाजल से उत्पन्न अप्रवाह संचित करने के लिए निम्नलिखित संरचनाओं का प्रयोग किया जा सकता है।
* पुनर्भरण पिट (गड्ढा)
* पुनर्भरण खाई
* नलकूप
* पुनर्भरण कूप

वर्षा जल संचित करने के लिए निम्नलिखित संचनाओं का प्रयोग किया जा सकता है
* गली प्लग
* परिरेखा बांध (कंटूर बंड)
* गेबियन संरचना
* परिस्त्रवण टैंक (परकोलेशन टैंक) * चैक बांध/सीमेन्ट प्लग/नाला बंड * पुनर्भरण शाफ्‌ट * कूप डग वैल पुनर्भरण
* भूमि जल बांध/उपसतही डाईक

ग्रामीण क्षेत्रों में भू जल पुनर्भरण

गली प्लग द्वारा वर्षा जल का संचयन

परिरेखा (कन्टूर) बॉंध के द्वारा वर्षा जल संचयन

जमीन के ढाल के अनुसार बंड के

बीच की दूरी

जमीन का ढाल

प्रतिशत

बंड की ऊंचाई (मीटर

में)

बंड के बीच की दूरी (मीटर

में)

0-1 1.05 150
1-1.5 1.20 96
1.5-2.0 1.35 77
2-3 1.50 60
3-4 1.60 48
4-5 1.80 40
5-6 1.95 35

गैबियन संरचना द्वारा वर्षा जल संचयन

परिस्त्रवण टैंक (परकोलेशन टैंक) द्वारा वर्षा जल संचयन

चैक डैम/सीमेन्ट प्लग/नाला बंड के द्वारा वर्षा जल संचयन

पुनर्भरण शाफ्ट द्वारा व वर्षा जल संचयन

पुनर्भरण कुंओं द्वारा वर्षा जल संचयन

भूमिगत जलबांध या उपसतही डाईक

शहरी क्षेत्र में भू जल पुनर्भरण

पुनर्भरण पिट (गड्‌ढा) द्वारा छत से प्राप्त वर्षा जल का संचयन

पुनर्भरण खाई द्वारा छत से प्राप्त वर्षा जल का संचयन

भूजल स्तर में गिरावट के कारण

मौजूदा नलकूप द्वारा छत से प्राप्त वर्षा जल का संचयन

पुनर्भरण कुओं के साथ खाई द्वारा छत से प्राप्त वर्षा जल का संचयन

स्रोत:

जल संसाधन मंत्रालय, केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, फरीदाबाद

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org