NAREGA
NAREGA

छुटकी की मनरेगा पर जागरूकता

Published on
1 min read

छुटकी (छोटी लड़की) समर्थन की एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से कठिन मुद्दों को बड़े ही सरलतम तरीके से पेश किया गया है। छुटकी श्रोताओं को नरेगा के संबंध में

क्या

और

कैसे

जैसी जानकारियां बड़े ही कॉमिक अंदाज में बता रही है। इन आसान और कॉमिक तरीको को जानने के लिये आप यह पुस्तक पढ़ सकते हैं।

यहां पुस्तिका अटैचमेंट में उपलब्ध है, आप डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

समर्थन मध्य प्रदेश का एक जन-एडवोकेसी संगठन है। वर्तमान में समर्थन स्थानीय स्तर पर स्वशासन एवं पंचायती राज व ग्राम स्वराज व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्राम सभाओं को प्रभावी बनाने, सूचना के अधिकार के क्रियान्वयन के लिए प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि जागरूक ग्राम सभाएं सक्रिय पंचायतों का गठन करें, जो अपने क्षेत्र के विकास में नए उदाहरण प्रस्तुत कर सकें।

इसी संदर्भ में समर्थन संस्था ने एक नया प्रयोग करने का प्रयास किया है, जिसमें ‘महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा)’ के क्रियान्वयन को लेकर एक सरल रूप में ‘कॉमिक्स’ का निर्माण किया है और रोचक ढंग से समझाने का प्रयास किया है।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org