मनरेगा में ठेकेदारों द्वारा कार्य निष्पादन की अनुमति नहीं

Published on
1 min read

मनरेगा में

1. जल संरक्षण और जल संग्रहण

2. सूखा बचाव, वन रोपण और वृक्षारोपण

3. सिंचाई नहरों के साथ सूक्ष्म एवं लघु सिंचाई कार्य।

4. अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय की भूमि या भूमि सुधार के लाभभोगी की भूमि या भारत सरकार के इंदिरा आवास योजना के लाभभोगी परिवार के सदस्यों की भूमि के लिए सिंचाई की व्यवस्था।

5. परंपरागत जल स्रोतों का पुनरुद्धार।

6. भूमि विकास

7. बाढ़ नियंत्रण तथा सुरक्षा एवं प्रभावित क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था।

8. बारहमासी सड़क की सुविधा। सड़क निर्माण में जहाँ कहीं भी आवश्यक हो वहाँ पर पुलिया का निर्माण करना।

9. राज्य सरकार से परामर्श के बाद केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित अन्य कोई कार्य।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org