नागार्जुन फर्टिलाइजर्स (काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश):

Author:
Published on
1 min read

अमोनिया आधारित खाद उत्पादन में पानी के इस्तेमाल में कमी

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित यह अमोनिया आधारित खाद उत्पादक कंपनी कूलिंग प्रक्रिया और अपनी आवासीय कॉलोनी की ज़रूरतों के लिए गोदावरी नदी से पानी लेती है। इस संयंत्र में पानी का इस्तेमाल कम करने की कोशिश के तहत कई बदलाव किए गए। कंपनी ने पानी के बेहतर इस्तेमाल, प्रयोग हुए पानी के दोबारा इस्तेमाल, पानी के रिसाव पर कड़ी नज़र और कर्मचारियों तथा आवासीय कॉलोनी के लोगो को प्रशिक्षण देने जैसे कई उपाय किए। कंपनी ने पानी के इस्तेमाल पर निगरानी, बारिश के पानी के संरक्षण और शोधित उत्सर्जित पानी का इस्तेमाल सिंचाई में करने जैसे उपाय भी किए गए। कंपनी 2002-03 में प्रति मिट्रिक टन खाद के उत्पादन में जहां6.578 घन मीटर पानी की खपत करती थी वहीं 2006-07 में यह घटकर 5.529 घन मीटर/मिट्रिक टन रह गया जो अमोनिया आधारित खाद कंपनी के सबसे किफायती राष्ट्रीय आंकड़े 4.816 घन मीटर/मिट्रिक टन के करीब है। कंपनी ने यह सफलता तरल उत्सर्जन में कमी और ऊर्जा संरक्षण के उपायों से हासिल की है। कंपनी ने समुदाय आधारित नज़रिया अपनाया और अनुभवों को अपनी तरह की अन्य औद्योगिक इकाइयों के साथ साझा किया।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org