निर्मल भारत अभियान, हरदोई

Published on
1 min read

1.उद्देश्य:

(अ)

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाना।

(ब)

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी परिसम्पति का निर्माण ।

(स)

ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं की अस्मिता एवं मर्यादा हेतु स्वच्छता सुविधाओं का त्वरित गति से आाच्छादन।

2. अभियान के अन्तर्गत आने वाली गतिविधियां, जिन्हें मनरेगा के अन्तर्गत कराया जा सकता है:-

(अ)

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण

(ब)

स्कूल शौचालय तथा आँगनबाडी शौचालय निर्माण

(स)

ठोस एंड द्रव्य वेस्ट मैनेजमेन्ट केवल निर्माण ग्राम पुरस्कार में पुरस्कृत ग्रामों हेतु।

3. जे.ई./ए.ई.एस.प्रभावित ग्रामों में ठोस एंड द्रव्य वेस्ट मैनेजमेन्ट के कार्य

आओ हम सब मिलकर अपने ग्रामों को ‘खुले में शौचमुक्त बनायें’ और निर्मल ग्राम पुरस्कार पायें।

हरीशंकर मिश्रा

(जिला पंचायत राज अधिकारी)सचिव, जिला स्वच्छता समिति,हरदोई, वियोधन(मुख्य विकास अधिकारी)उपाध्यक्ष,जिला स्वच्छता समिति,हरदोई

आनन्द कुमार दि्वेदी

(जिलाधिकारी)अध्यक्ष, जिला स्वच्छता समिति,हरदोई

बहू बेटियाँ दूर न जाएँ

शौचालय घर में बनवायें

संकलन/टाइपिंग –

नीलम श्रीवास्तव

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org