नर्मदा जयंति मनाया

4 Feb 2009
0 mins read
पानी बचाने का संकल्प
पानी बचाने का संकल्प

मां नर्मदा जयंति पर हजारों छात्र-छात्राओं ने लिया पानी बचाने का संकल्प


महू(निप्र)- सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा द्वारा मालवा को रेगिस्तान होने से बचाने के लिए जन जन में पानी के मूल्य को समझाने के लिए जल बचान आंदोलन का शुभारंभ हरिफाटक शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में किया गया जहां अतिथि के रूप में श्री डॉ. सत्यानंद जी महाराज(दुनीवाले बाबा), श्री मनोज कुमार चौरसिया तहसीलदार एवं प्रभारी एस.डी.ओ. महू, श्री राधेश्याम जी बियाणी, समाजसेवी श्री इंद्रदेव पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जहां हजारों बच्चों को जल बचाने का संकल्प प्रभारी मनोज कुमार ने बच्चों को मालवा को रेगिस्तान होने से बचाने हेतु जल बचाव एवं पर्यावरण में सुधार हेतु पौधारोपण करने का अलख जगाया। साथ ही साथ अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए जल बचाने पर बचाने पर प्रेरणादायक संबोधन किया। अतिथियों का स्वागत शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 की प्रधानाध्यापिका श्रामती मधुबाला वर्मा, प्राचार्य शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के श्री दामोदर भार्गव, शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय महू की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रभा शर्मा, संस्था के हाजी अच्चु भाई, रूपचंद बडौनिया आदि ने किया।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा के अध्यक्ष जगमोहन सोन ने किया एवं आभार हरिराम चौहान जी ने माना।

सामाजिक संस्था प्रतिज्ञा
कार्यालयः 2768, यादव मोहल्ला, महू, जिला इन्दौर(मध्य प्रदेश)
सम्पर्क- 09300947302
ईमेल- pratigya_mho@yahoo.com

Tags - Narmada jubilee information in Hindi, a resolution to save water information in Hindi, students - girls information in Hindi, Malwa from the desert to save the people in public to explain the value of water information in Hindi, water movement information in Hindi, rescue information in Hindi, water rescue and Environment

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading