रेडियोएक्टिव पदार्थों के कारण प्रदूषण (Radioactive Pollution)


रेडियोएक्टिव और न्यूक्लियर पदार्थ गन्दगी और प्रदूषण फैलाने का बड़ा कारण हैं। जिसके कारण हवा, पानी और पूरा पर्यावरण प्रभावित होता है। रेडियोधर्मी पदार्थों के इधर-उधर फेंकने या ऐसे पदार्थों द्वारा निर्मित हथियारों के परीक्षण के द्वारा भी रेडियोएक्टिव प्रदूषण फैलता है। रेडियोधर्मी पदार्थों के खनन के दौरान भी विभिन्न प्रकार की गैसें निकलती हैं जो मानव जीवन व पर्यावरण के लिये नुकसानदेह हैं। ऐसे खतरों पर तुरन्त नियंत्रण पाया जाना चाहिए। यह खतरा संसार में बड़े पैमाने पर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। इस प्रकार के कूड़ा-करकट का परिणाम अन्ततः त्वचा कैन्सर के रूप में सामने आता है। अतः स्वस्थ जीवन जीने के लिये इस प्रकार के खतरों पर ध्यान देना आवश्यक है।

 

 

रेडियोएक्टिव पदार्थों के प्रदूषण के प्रकार


इस प्रकार की गन्दगी और प्रदूषण को तीन भागों में बाँटा गया है -

1. सबसे निचली सतह पर अल्फा प्रकार का प्रदूषण जिससे त्वचा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
2. दूसरे बीटा (Beta) प्रकार का प्रदूषण, जो त्वचा के अन्दर घुस जाता है। उससे बचाव का इन्तजाम जरूरी है।
3. सबसे खतरनाक गामा का प्रदूषण है जिसको आसानी से रोका नहीं जा सकता। इसके लिये आवश्यक है इसको दबाने के लिये कंक्रीट की आवश्यकता होती है। ऐसे पदार्थ जानवरों के स्वास्थ्य के लिये खतरनाक होते हैं। इससे खतरनाक बीमारियाँ, यहाँ तक मौत भी हो सकती है।

अब यह समझना चाहिए कि यह गन्दगी या प्रदूषण किन खास कारणों से फैलता है।

1. Nuclei बनाने वाले केंद्र या कारखानों से


रेडियोधर्मी पदार्थों से सम्बन्धित कल कारखानों में यदि इनके अपशिष्ट को सुरक्षित तरीके से न निस्तारित किया जाय तो इन पदार्थों के कण हवा में मिलकर वायु को प्रदूषित कर देते हैं। इससे मानव व जानवरों की जान का खतरा बढ़ जाता है।

2. न्यूक्लीयर हथियार के कारण


इन हथियारों का प्रयोग जमीन या पानी में किया जाये तो इससे प्रदूषण पर्यावरण में अपने आप पैदा हो जाता है। जैसे हिरोशिमा व नागासाकी में परमाणु बम गिराने के कारण हुआ था।

3. रेडियोएक्टिव या परमाण्विक गन्दगी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना


रेडियोधर्मी पदार्थों के अपशिष्ट को यदि सही तरीके से न ले जाया जाय तो इन पदार्थों के रिसाव से पर्यावरण में बड़े पैमाने पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

4. रेडियो या परमाणुवीय पदार्थों को समाप्त करने का तरीका


इस प्रकार की गन्दगी को खत्म करने में अधिक समय लगता है कुछ रेडियो पदार्थ तो दस हजार साल या उससे भी अधिक समय में भी खत्म नहीं होते और जमाना गुजरने के साथ-साथ ज्यादा खतरनाक होते जाते हैं। इस तरह के पदार्थ जो डॉक्टरी इलाज के बाद कूड़ा-करकट की शक्ल में पैदा होते हैं। इनको जमीन में खूब गहरे दबा दिया जाता है या समन्दर में फेंक दिया जाता है। फिर भी उनका खतरा बाकी रहता है।

5. यूरेनियम (Uranium) की खुदाई के जरिये


यूरेनियम (Uranium) कारखानों में ही उपयोग किया जाता है और इसको जमीन से खोदकर निकाला जाता है। यह भी पर्यावरण पर खतरनाक प्रभाव डालता है।

6. रेडियोएक्टिव पदार्थों के प्रदूषण को कैसे रोका जाय


मौजूदा दुनिया के सामने यह बहुत बड़ी और संगीन समस्या है कि रेडियो प्रदूषण के प्रभाव से किस तरह बचा जाये या उस पर काबू कैसे पाया जाय। इसके खतरों से बचने का सिर्फ एक तरीका है कि उनको बढ़ने और फैलने से रोका जाय।

हर देश की सरकार कानून के जरिये इस प्रकार के पदार्थ पर पूरी निगरानी रखे और इस पर काम करने के लिये लाइसेन्स सिर्फ विशेषज्ञों (Expert) को दे, ताकि उनकी पूरी हिफाजत हो सके।

 

 

 

पर्यावरण प्रदूषण

(इस पुस्तक के अन्य अध्यायों को पढ़ने के लिये कृपया आलेख के लिंक पर क्लिक करें।)

1

पर्यावरण प्रदूषण : आपबीती

2

प्रदूषण के भिन्न पहलू (Different aspects of pollution)

3

जल प्रदूषण और मानव स्वास्थ्य (Water pollution and human health)

4

वायु प्रदूषण और मानव जीवन (Air pollution and human life)

5

ध्वनि प्रदूषण और मानव स्वास्थ्य (Sound pollution and human health)

6

आर्सेनिक से पर्यावरण में प्रदूषण (Pollution in the environment from Arsenic)

7

प्रकाश से प्रदूषण (Pollution from light)

8

वातावरण में नमक की वजह से प्रदूषण (Road Salt Contamination)

9

सीसा जनित प्रदूषण (lead pollution in the environment)

10

रेडियोएक्टिव पदार्थों के कारण प्रदूषण (Radioactive Pollution)

11

आतिशबाजी के खेल से पर्यावरण में प्रदूषण (Pollution in the environment by fireworks)

12

लेखक परिचय - डॉ. रवीन्द्र कुमार

 

TAGS

effects of Radioactive Pollution on human health pdf in Hindi, effects of Radioactive Pollution on human health ppt in Hindi, effects of Radioactive Pollution on environment in Hindi Language, effects of Radioactive Pollution on plants in Hindi Language, harmful effects of Radioactive Pollution on human body in Hindi, causes and effects of Radioactive Pollution in Hindi, solution of Radioactive Pollution in Hindi, list of diseases caused by Radioactive Pollution in Hindi, Radioactive Pollution in Hindi wikipedia, Radioactive Pollution in Hindi language pdf, Radioactive Pollution essay in hindi, Definition of impact of Radioactive Pollution on human health in Hindi, impact of Radioactive Pollution on human life in Hindi, impact of Radioactive Pollution on human health ppt in Hindi, impact of Radioactive Pollution on local communities in Hindi,information about Radioactive contamination in Hindi wiki, Radioactive contamination yani radioactive padarth prabhav kya hai, Essay on Radioactive contamination in Hindi, Information about Radioactive contamination in Hindi, Free Content on Radioactive contamination information in Hindi, Radioactive contamination information (in Hindi), Explanation Radioactive contamination in India in Hindi, radioactive ka Pradushan in Hindi, Hindi nibandh on radioactive Pradushan, quotes on Radioactive contamination in hindi, Radioactive contamination Hindi meaning, Radioactive contamination Hindi translation, Radioactive contamination information Hindi pdf, Radioactive contamination information Hindi,

 

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading