त्वरित जल परीक्षण किट

20 Sep 2008
0 mins read

रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला-रअप्र ने त्वरित जल प्ररीक्षण इकाई 'गुंज' का निर्माण किया है। गुंज दुर्गम क्षेत्रों मे निवास कर रहे लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है क्योंकि इन क्षेत्रों मे स्वच्छ पेय जल की अनुपलब्धता रहती है। ऐसे क्षेत्रों में जल-जनित रोगों से छुटकारा पाने के लिये पेयजल की गुणवत्ता की जाँच आवश्यक है। जल-जनित रोग जन-स्वास्थ्य के लिये बहुत ही घातक हैं। कोई भी अल्प शिक्षित व्यक्ति अपने साधारण ज्ञान के इस्तेमाल से 'गुज' का प्रयोग करके जल की गुणवत्ता का पता लगा सकता है। यह इकाई जल का परीक्षण भौ-रसायनिक और जैविक,दोनों तरीकों से करती है। गुंज से जल का जैविक परीक्षण स्वीकृत/अस्वीकृत आधार पर होता है। इस इकाई से निम्न प्रकार की जाँच की जा सकती है-

pH
फ्लोराइड
जल का गँदलापन
नाइट्रेट
कुल कठोरता
शेष क्लोरीन
क्लोराइड
लौह
कोलिफार्म जीवाणु

लाभः

इस किट के साथ जल के १०० परिक्षणों हेतु आवश्यक रसायन दिये गये हैं।

बाजार में उपलब्ध अन्य किट की तुलना मे यह किट अधिक टिकाऊ एवं सस्ता है।

इस किट को पर्वतीय क्षेत्रों मे ले जाना और उपयोग करना बड़ा सरल है।

इस किट को उपयोग मे लाने के लिये बिजली की कोई आवश्यकता नही है।

किट की उपयोग विधि सरल एवं सटीक है। कोई अर्ध-निपुण व्यक्ति भी इसका उपयोग कर सकता है।

यह पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।

उपयोगकर्त्ताः

रक्षा सेवायें,जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग,असम सरकार,भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग।

Posted by
Get the latest news on water, straight to your inbox
Subscribe Now
Continue reading