garud chatti bridge
garud chatti bridge

थमने का नाम नहीं ले रही आफत की बारिश

Published on
1 min read

लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ में भी हालात बदतर होने लगे हैं। बारिश के कारण जहाँ केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। वहीं अब केदारनाथ धाम से निकलने वाली मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ धाम से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिस कारण वहाँ रह रहे लोग भी भयभीत हो गये हैं। बढ़ते जल-स्तर के कारण नदी केदारनाथ में दो भागों में विभाजित हो गई है। नदी का जल-स्तर इतना बढ़ गया है कि नदी दो धाराओं में बह रही है। नदी ने अपना रुख भी बदल दिया है।

रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी/एसएनबी।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org