Anupam Mishra
Anupam Mishra

अनुपम मिश्र - श्रद्धांजलि सभा

Published on
1 min read

तारीख - 07 जनवरी 2017

समय - सुबह 11 से शाम 5 बजे तक

स्थान - गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली

अनुपम मिश्र

हम सब ने मिलकर उनकी याद में एक श्रद्धांजलि सभा रखी है। यह गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान में होगी, 7 जनवरी 2017 को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 5:00 बजे तक। कार्यक्रम के दो हिस्से रहेंगे- पहले में हम अनुपम जी के जीवन और कर्म से एक बार फिर परिचित होने का प्रयास करेंगे और उस पर आधारित चित्र भी देखेंगे तथा 2 से 5 तक हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बाहर से आने वाले मित्रों से निवेदन है कि वे गाँधी स्मारक निधि, राजघाट पहुँचें, निवास की व्यवस्था वहीं है।

सूचनार्थ और भागीदारी हेतु निवेदन

राष्ट्रीय गाँधी संग्रहालय

राजघाट

नई दिल्ली- 110002

फोन नं.- 011-23310168

गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान

221-223, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग

नई दिल्ली- 110002

फोन नं.- 011- 23237491/93

गाँधी स्मारक निधि

राजघाट

नई दिल्ली- 110002

फोन नं.- 011-23311495

एवार्ड

पहली मंजिल, 5 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग

नई दिल्ली- 110002

फोन नं.- 011-23234690

मो.नं.- 9868863735, 9582034731

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org