अमृतसर को नरेगा का राष्ट्रीय पुरस्कार
अमृतसर के उपायुक्त केएस पन्नू को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा अवार्ड फॉर एक्सीलेंस दिया गया. उन्हें यह अवार्ड 2 फरवरी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में प्रदान किया गया.
सूत्रों के मुताबिक अमृतसर पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में ऐसा अकेला जिला है, जिसे इस अवार्ड के लिए चुना गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद की मदद से केन्द्र सरकार ने इस पुरस्कार के नामांकन की जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी.
नरेगा योजना को अमृतसर जिले में 2007-8 में शुरू किया गया था. जिले में पिछले वर्ष के दौरान विकास के लिए कुल 1466.93 लाख रुपये प्राप्त हुए, जिसमें से 1086.84 लाख रुपए का उपयोग किया गया था. जिले में गांव वालों के बीच 24322 जॉब कार्ड जारी किए गए और 7.35 लाख व्यक्ति का काम जनित किया गया.