मनरेगा में भी एरियर्स

Published on
1 min read

शासन की योजनायें और घोषणायें किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं होती है। अभी तक तो यहीं सुनने में आता था कि स्थाई रूप से किसी भी विभाग की सरकारी नौकरी करने वालों को ही एरियर्स मिलता है लेकिन मनरेगा में भी यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसमें मनरेगा में एक अप्रैल से 31 मार्च तक काम करने वाले मजूदरों को एरियर्स दिया जा रहा है। दरअसल 21 जनवरी से मनरेगा में मजूदरी की दर बढ़ाकर सौ रूपए के स्थान पर 122 रूपए स्वीकृत की गई थी और यह एक जनवरी से प्रभावशील थी। इसी आधार पर शेष 22 रूपए की राशि का भुगतान एरियर्स के रूप में किया जा रहा है और यह भुगतान तीन दिनों में करना है। इससे जिले के तकरीबन दस हजार मजदूरों को लाभ मिलेगा। जिन्होंने इस अवधि में मनरेगा के तहत काम किया है।
 

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org