नरेगा के तहत वृक्षारोपण

Published on
1 min read

जयपुर, सरकार ने देश में मानसून से पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सघन वृक्षारोपण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया है, जिसे ‘हरित राजस्थान' का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह अभियान राजस्थान के लिए जीवन रेखा साबित हो तथा पूरे देश में राज्य का यह अभियान एक मिसाल बने, इसके लिए सम्बन्धित विभाग गंभीरता पूर्वक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता में वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूकता बढाना एवं भावनात्मक लगाव पैदा करना है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले-पहले प्रदेश में सभी स्तरों पर लोगों की समग्र भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान को मूर्त रूप प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में ग्राम पंचायतों एवं ग्रामीणों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया समूहों एवं प्रवासी राजस्थानियों को शामिल करने की रूपरेखा तैयार की जाये।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org