गोमती नदी का बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक

उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बहने वली  गोमती नदी पांच प्रमुख नदियों में से एक है, जो करीब 70 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए जौनपुर के बदलापुर, मल्हनी, जाफराबाद और केराकत क्षेत्रों से होते हुए गाजीपुर जिले में गंगा में मिल जाती है. यहां गोमती सर्वाधिक प्रदूषित इंडस्ट्रियल वेस्ट के कारण होती है, साथ ही ग्रामीण व शहरी स्तर पर सीवेज नदी में जाना भी गोमती में जहर घोल रहा है. इस 70 किमी की यात्रा के दौरान तकरीबन 21 नाले गोमती की दशा बिगाड़ रहे हैं.गोमती नदी में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण इस पर निर्भर लोगों का खासकर इसके किनारों पर बसने वाले लोगो  का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है

India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org