नदियों की बाढ़ से डूबे लखीमपुर खीरी के कई गांव

नदियों में आई बाढ़ से लखीमपुर के कई गांव जलमग्न हो गए हैं बताया जा रहा है कि अब तक 40 से ज्यादा गांव जलमग्न हुए हैं जबकि 100 से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है । गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। वही डीएम अरविंद चौरसिया ने क्षेत्र के सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि संभावित प्रभावित गांवों में निचले इलाकों को खाली कराएं जाए ।

उन्होंने बताया कि नेपाल राष्ट्र में भारी बारिश हुई है। उसी के कारण खीरी में बाढ़ आई । साथ ही सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए है कि नदी के आसपास न तो किसी को जाने दिया जाए और न ही नदी की सीमा से 50 मीटर की एरिया में किसी को रहने दिया जा। मिली जानकारी के अनुसार इस आपदा से लगभग 20 से अधिक मौत हो चुकी है। एसडीआरफ और एनडीआरएफ बचाव कार्यों में जुट गई है और अब तक कई लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुँचाया जा चुका है।

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org