प्रदेश के 374 गांवों में फ्लोराइड का प्रकोप

Published on
1 min read

रायपुर, छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के 374 गांवों में पीने के पानी में फ्लोराइड की मात्रा सामान्य से अधिक पाई गई है। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा ने भाजपा के सदस्य संतोष बाफना के ध्यानाकर्षण के तहत उठाए गए मुद्दे के संबंध में यह जानकारी दी। बाफना ने विधानसभा में रायपुर संभाग के 246 गांवों में फ्लोराइड की मात्रा सामान्य से अधिक होने और बस्तर जिले के 9 गांवों में फ्लोराइड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। लोक स्वास्थ्य एवं यात्रिकी मंत्री पैकरा ने कहा कि यह सही नहीं है कि विभाग इन सबसे बेखबर है। उन्होंने कहा कि 16 जिलों के 374 गांवों के फ्लोराइड प्रभावित 819 स्रोतों में से 406 स्रोतों को विभाग ने जनता के उपयोग के लिए बंद कर दिया है। इन गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए वैकल्पिक स्रोत चिह्नित किए गए हैं। 361 फ्लोराइड प्रभावित नलकूपों में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट की स्थापना कर जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है।

बाफना की जानकारी को गलत बताते हुए मंत्री पैकरा ने कहा कि रायपुर संभाग के 62 गांवों के 94 स्रोतों में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org