15 प्रतिशत कर्मचारियों के सहारे कैसे हो झीलों का संरक्षण

1 min read

फ्रेंड्स ऑफ लेक के संयोजक वी राम प्रसाद ने कहा कि प्राधिकरण को कमजोर बनाये रखना सरकार की सोची-समझी रणनीति है। जहाँ भी जलाशयों में अतिक्रमण है, उसे हटाने का पूरा अधिकार प्राधिकरण को है, लेकिन शायद निहित स्वार्थों के चलते सरकार ऐसा नहीं होने देना चाहती है।

बंगलुरु।

जानबूझकर कमजोर बनाया प्राधिकरण को

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आज जारी करेगा नोटिस

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org