बड़ा तालाब, भोपाल तस्वीरों में

Published on
1 min read

पानी से आसमां का मिलन - वर्षा
पिछले दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जाना हुआ। मैनें यहां करीब पांच साल बिताए। पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। यूं तो भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है। वहां का दो तालाब हैं। एक बड़ा तालाब, जिसे लोग लेक व्यू के नाम से जानते हैं। यहां बहुत भीड़ होती है। दूसरा शाहपुरा, छोटा तालाब। ये छोटा है, यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। मुझे ये बेहद पसंद है। ये गवाह है मेरी हर छोटी-बड़ी खुशी, छोटे-बड़े दुख का। जब भी मन बहुत खुश हुआ या बहुत उदास, इसी से आकार बांटा। इतने साल बाद जब इसे देखा तो लगा पुराने दिनों में लौट गए।

उनके कैमरे की नजर में

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org