जर्जर स्थिति में डाकू सुल्ताना के किले की ऐतिहासिक बावड़ी

Published on

किले के चारों कोनों पर चार कुएं बने हुए हैं, जो अब सूख चुके है। ये कुएं किले की दीवार के अंदर इस प्रकार से बने हुए है कि दुश्मनों को इनका पता न चल सके। किले की दीवार के ऊपरी हिस्से से ही सैनिक इन कुओं से पानी खींच लेते थे। वर्तमान में इस बावड़ी की देख-रेख न होने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। पुरातत्व विभाग व अन्य संबंधित विभाग को इसकी तनिक भी चिन्ता नहीं है। जिस कारण ये ऐतिहासिक धरोहर नष्ट होने के कगार पर है।

जर्जर स्थिति में सुल्ताना डाकु के किले का बावड़ी

पुरातात्विक विभाग द्वारा उपेक्षित किले की बावड़ी

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org