पुष्कर लेक
पुष्कर लेक

कहीं झीलों का शहर कहीं लहरों पर घर

Published on

सोचो कि झीलों का शहर हो, लहरों पे अपना एक घर हो..। कोई बात नहीं जो झीलों के शहर में लहरों पर अपना घर नहीं हो पाए, कुछ समय तो ऐसा अनुभव प्राप्त कर ही सकते हैं जो आपको जिंदगी भर याद रहे। कहीं झीलों में तैरते घर तो कहीं, उसमें बोटिंग का रोमांचक आनन्द। कहीं झील किनारे बैठकर या वोटिंग करते हुए डॉलफिन मछली की करतबों का आनन्द तो कहीं धार्मिक आस्थाओं में सराबोर किस्से। ऐसी अनेक झीलें हैं हमारे देश में जिनमें से 10 महत्वपूर्ण झीलों पर एक रिपोर्ट।

डल लेक

जहां लहरों पर दिखते हैं घर

लेक पिछौला

यह है उदयपुर की शान

पुष्कर लेक

ब्राहा के कमल से बनी पुष्कर लेक

चिलिका झील

सबसे बड़ी झील

वूलर लेक

सबसे बड़ी फ्रेश वॉटर लेक

नक्की लेक

देवताओं ने नाखूनों से की खुदाई

नैनी लेक

इस ताल के क्या कहने

हुसैन सागर लेक

खूबसूरत राष्ट्रीय धरोहरों में से एक है

कर्ण लेक

जुड़ी है महाभारत से

रेणुका लेक

प्राकृतिक खूबसूरती व आस्था का संगम

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org