खनन
गंगा के न्याय के लिए अविरल गंगा साक्षरता यात्रा
12 November 2019

अविरल गंगाजल साक्षरता यात्रा 27 अक्टूबर को  दिवाली के दिन तरुण आश्रम भीकमपुरा से शुरू हुई। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि यह यात्रा 25 नवम्बर 2020  तक देश भर के सभी शहरों में और  जिलों में जाये। तरुण भारत संघ के  अध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी नदी जोड़ की बातें करते हैं परन्तु अगर लोग ही नदियों से जुड़ जाएँ तो नदियों की देखभाल अच्छे से होगी। हालाकि  उनकी सरकार से कुछ मांगे भी हैं। विस्तृत जानकारी के लिए देखें वीडियो ।

 

TAGS

aviral ganga, river ganga, aviral ganga yatra, save rivers, waterman rajendra singh, jal purush rajendra singh, tarun bharat sangh.

 

More Videos