बर्बादी की राह पर तालाब

1 min read

गौरतलब है कि भोपाल ही नहीं प्रदेश के अन्य महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक के जलस्रोत अतिक्रमण करने वालों के कारण अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। इस संदर्भ में मध्य प्रदेश के सबसे बडे़ इन्दौर शहर का जिक्र करना जरूरी होगा जहाँ होल्कर राज्य के जमाने में बने पीपल्याहाना तालाब पर मिट्टी डालकर न्यायालय परिसर बनाने की तैयारी की जा रही है। वहाँ के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी इसके विरोध में एकजुट हो गए हैं।

श्री अमिताभ पाण्डेय विकास पत्रकारिता करते हैं।
India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org