पौधे चुराने वाला कैसे बना 'ट्री मैन'

आज पूरे विश्व में पर्यावरण संकट एक बड़ी चुनौती बन गया है। जहाँ तक भारत की बात है ,तो सरकार की अनदेखी और लोगों की जागरूकता की कमी के कारण पर्यावरण का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन सबके बावजूद राजस्थान के एक युवा, पिछले 27 सालों से पर्यावरण को बचाने के लिये जुटा है। उसके इसी लगाव के चलते लोग उसे 'ट्री मैन ऑफ इंडिया' के रूप में जानने लागे है। 03 जून, 1987 में राजस्थान के टोंक जिले में जन्मे विष्णु लांबा ने 26 लाख पेड़ जनसहभागिता से लगवाएं है,करीब 03 लाख के आस पास पेड़ो को बाचाया भी है। इसके अलावा  वे अब तक करीब 11 लाख पौधे निशुल्क वितरित कर चुके है और अपनी मुहिम में लगभग 22 लाख युवाओं को जोड़ चुके है।

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org