पहाड़ी क्षेत्रों में कम लागत की जल संग्रहण तकनीक

Published on

पहाड़ी क्षेत्रों में कम लागत की जल संग्रहण तकनीक का एक तरीका पॉली टैंक भी है। पहाड़ी क्षेत्रों में सिंचाई का मुख्य साधन नदी, छोटी जल धाराएँ, चश्मे आदि हैं। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में वार्षिक वर्षा पर्याप्त होती है, फिर भी यहाँ तेज ढ़लानो की वजह से पानी रूक नहीं पाता और पानी की कमी बनी रहती है। हम यहाँ पॉली टैंक की डिजाइन कैसे करें, इसके बारे में एक (पीडीएफ) फाइल अटैच कर रहे हैं।

आप इससे जान सकते हैं कि कैसे कम लागत में पॉली तकनीक से सिंचाई के लिए पानी जुटा सकते हैं।

India Water Portal Hindi
hindi.indiawaterportal.org