श्रेया अधिकारी
श्रेया अधिकारी, आईडीआर के क्लाइमेट वर्टिकल की प्रमुख हैं। वे जलवायु से संबंधित कम प्रतिनिधित्व वाली आवाज़ों और कहानियों को सामने लाने का काम करती हैं। इसके साथ ही, वे आईडीआर पर पॉडकास्ट से जुड़ी जिम्मेदारियां भी देखती हैं। आईडीआर से जुड़ने से पहले श्रेया ने भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कला और सांस्कृतिक उत्सवों जैसे जयपुर लिट्रेचर फ़ेस्टिवल का आयोजन भी किया है। वे टेरा.डू फेलो हैं और उन्होंने अपना पोस्ट ग्रैजुएशन ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन से किया है।