आमंत्रण : जल पर बैठक (Memorial Meeting on 'Water')

Published on
1 min read

समय -

02 सितम्बर 2017 (दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक)

स्थान -

एनडीतिवारी भवन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली (नजदीक आईटीओ मेट्रो)

प्रिय मित्रों,

अरुण कुमार (पानी बाबा) और श्री जी. नरेन्द्रनाथ जी की स्मृति में हरित स्वराज सम्वाद (सैडेड) एक आयोजन कर रहा है। पानी बाबा फांउडेशन और जी. नरेन्द्रनाथ फ़ेलोशिप के साथ मिलकर सैडेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम 2 सितम्बर 2017 को एन.डी.तिवारी भवन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली में 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगा।

भागीदारी के इच्छुक फोन अथवा ईमेल के माध्यम से आने की जानकारी की पुष्टि जरूर करें- networkscommunication@gmail.com

संपर्क

रजनी कान्त मुदगल (9213025024)

विजय शर्मा (9868009980)

विजय लक्ष्मी दौन्डियाल (9868174400)

पूर्णिमा अरुण कुमार (8802814735, 01202883293 )

(पानी बाबा फाउंडेशन)

कार्यक्रम की रूपरेखा -

12:00 -

चाय

12:30 -

‘सब पानी कहाँ चला गया’ पर डॉ. उमा शंकरी द्वारा प्रजेंटेशन

2:00 -

दोपहर का खाना

2:30 -

‘आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के एक गाँव के केस अध्ययन’ पर श्री नागेश कोलागनी द्वारा प्रस्तुति

4:00 -

अरुण कुमार (पानी बाबा) और श्री जी. नरेन्द्रनाथ जी को श्रद्धांजली

4: 30 -

एक्टिविस्ट सुश्री मीरा संघमित्रा का व्याख्यान

5: 00 -

धन्यवाद ज्ञापन

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org