अजय मोहन
अजय मोहन इंडिया वॉटर पोर्टल में मैनेजिंग एडिटर के पद पर कार्यरत हैं और टीम के साथ मिलकर गहन, तथ्य-आधारित लेखन को आकार देते हैं, ताकि जल से जुड़ी जानकारी व्यापक पाठक वर्ग तक सरल और प्रभावी रूप में पहुँच सके।
पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ अजय ने वनइंडिया, प्रसार भारती, दैनिक जागरण, जनसत्ता एक्सप्रेस और एक्शन एड इंडिया जैसे प्रमुख संस्थानों में कार्य किया है। उन्होंने वनइंडिया हिंदी, नेटिव प्लैनेट और करियर इंडिया जैसे अग्रणी डिजिटल पोर्टलों के संपादन की ज़िम्मेदारी भी निभाई है। आप चुनाव कवरेज, सोशल कैंपेन, पर्यावरण रिपोर्टिंग और डेटा जर्नलिज्म में विशेष अनुभव के साथ विज़ुअल स्टोरीटेलिंग के एक्सपर्ट हैं।
अजय ने यूरोपियन डेटा जर्नलिज्म नेटवर्क के सहयोग से इटली के डेटा निंजा स्कूल से डेटा विज़ुअलाइज़ेशन का उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वे वॉशिंगटन स्थित डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सोसाइटी के सक्रिय सदस्य हैं। जल, डेटा और जन-जागरूकता के केंद्र में काम करते हुए अजय सतत विकास और समानता से जुड़े प्रभावशाली कंटेंट निर्माण को लेकर उत्साहित रहते हैं।
काम के अलावा अजय को बागवानी, विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना, इतिहास पढ़ना और वन्यजीव डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद है।