सुलभ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म-दिवस-समारोह

सुलभ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म-दिवस-समारोह

Published on
1 min read

17 सितम्बर, 2016

समय : 11:30 बजे पूर्वाह्न

समारोह-स्थल

मावलंकर ऑडिटोरियम

रफी मार्ग, नई दिल्ली-110 001

उद्घाटनकर्ता

माननीय श्री मनोज सिन्हा

दूरसंचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री, भारत सरकार

अध्यक्षता

माननीय श्री तरुण विजय

विचारक, चिंतक, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सांसद

मुख्य अतिथि

माननीय स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि महाराज

आचार्य महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा

विशिष्ट अतिथि

माननीय श्री हेमू गाँधी

प्रबंध निदेशक, गाँधी कॉर्पोरेशन, अहमदाबाद

इस अवसर पर आठ स्वच्छता-दूतों को ‘सुलभ-स्वच्छता-सम्मान’ समर्पित किये जाएंगे और ‘स्वच्छता का समाजशास्त्र’ विषय पर प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा।

उत्तरापेक्षीः

सुरेश प्रसादः 09810399293, आरती अरोड़ाः 09899855344कार्यालयः 011-25031518, 25031519, फैक्सः011-25034014ईमेलः sulabhinfo@gmail.com/info@sulabhinternational.orgसुलभ-ग्राम, महावीर इन्क्लेव, पालम-डाबड़ी रोड, नई दिल्ली-110 045

कार्यक्रम के पश्चात प्रीतिभोज में सम्मिलित होकर हमें अनुग्रहीत करेंगे।

संबंधित कहानियां

No stories found.
India Water Portal - Hindi
hindi.indiawaterportal.org