स्वप्ना सरिता मोहंती
स्वप्ना सरिता मोहंती एक पत्रकार और सामाजिक उद्यमी हैं, जो विकासोन्मुख संचार को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। जमीनी स्तर पर कार्यरत गैर-सरकारी संगठनों से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। वे इन संगठनों को प्रभावशाली कहानियां गढ़ने और बेहतर कहानी कहने की क्षमता विकसित करने में सहयोग करती हैं, ताकि उनकी पहचान और दृश्यता बढ़ सके। वर्षों से वे विभिन्न नागरिक समाज समूहों के साथ मिलकर हाशिए पर खड़े समुदायों की आवाज़ को मुखर बनाने में जुटी हैं। उनका विश्वास है कि संवाद ऐसा होना चाहिए जो लोगों को सशक्त बनाए और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में ले जाए।